
भोपाल के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट में शिकायत की है। शिकायत में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में उन्हें जानकारी मिली कि फिटजी का भोपाल सेंटर बंद हो गया है, जिससे करीब 700 अभिभावकों के लगभग 12-15 करोड़ रुपये फंस गए हैं। हर अभिभावक के लगभग 2 लाख रुपये फंसे हुए हैं।
फिटजी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है और अभिभावक अपनी राशि दिल्ली सेंटर से मांगें। वहीं, भोपाल सेंटर के संचालक केके पांडे ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
अभिभावकों के अनुसार, शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है और प्रशासन ने उन्हें पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके अलावा, इंदौर में भी फिटजी का एक सेंटर पहले ही बंद हो चुका था, जिसके बाद भोपाल सेंटर ने भरोसा दिलाया था कि कक्षाएं जारी रहेंगी।
अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे कंज्यूमर और क्रिमिनल कोर्ट में न्याय की मांग करेंगे।
More Stories
इंदौर नगर निगम ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर भंडारी रिसॉर्ट को सील किया
इंदौर कोर्ट का बड़ा फैसला: पत्रकार महेंद्र बापना के परिवार को 54 लाख 87 हजार 500 का मुआवजा और 20 लाख का ब्याज देने का आदेश
भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा इंदौर द्वारा शहीद हेमू कालानी जी के 82वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह सम्पन्न