लोकेशन = कन्नौद
संवाददाता= मांगीलाल मालवीय
नगर के प्राचीन बजरंग मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा विशाल अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जहां सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। इसके पश्चात एक विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष एवं मातृ शक्तियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। वही इस आयोजन में क्षेत्र के युवा एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अन्नकूट महोत्सव के पुनीत कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग किया गया।
कन्नौद से संवाददाता मांगीलाल मालवीय की रिपोर्ट
More Stories
इंदौर नगर निगम ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर भंडारी रिसॉर्ट को सील किया
इंदौर कोर्ट का बड़ा फैसला: पत्रकार महेंद्र बापना के परिवार को 54 लाख 87 हजार 500 का मुआवजा और 20 लाख का ब्याज देने का आदेश
भोपाल में फिटजी कोचिंग बंद, 700 अभिभावकों के 12-15 करोड़ रुपये फंसे