धुलकोट–>दो दिनो से हो रही मावठे की बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्गो पर किचड़ पसरने से ग्रामीण वाहन चालको को वाहन चलाने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है! धुलकोट से सुक्ता शिवाबाबा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है! लेकिन इस समय अभी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है! सड़क मार्ग बनाने वाली कंपनी द्वारा सड़क मार्ग पर लाल मिट्टी की दबाई कर दी है! लेकिन दो दिनो से हो रही मावठे की बारिश से सड़क मार्ग पर बिछाई गई मिट्टी कीचड़ मे तब्दील हो गई है! पूरे सात किमी के सड़क मार्ग पर किचड़ पसरने से वाहन किचड़ मे फंस रहे है और फिसलन होने से वाहन चालक असंतुलित होकर गिर रहे और चोट का शिकार बन रहे है! सोमवार के दिन तो सड़क मार्ग पर इतना किचड़ पसरा हुआ था की इस सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था! सुक्ता शिवाबाबा, गंभीरपुरा इटारिया के ग्रामीणो धोंड बेलथड़ होते हुए जरूरी कामो से धुलकोट आना पड़ रहा था! मंगलवार के दिन भी दिन भी धूप नही निकलने के कारण सड़क मार्ग पर किचड़ पसरा हुआ था कुछ इक्का-दुक्का वाहन चालक परेशानियो के बीच आवागमन कर रहे थे! सड़क मार्ग पर कुछ स्थानो पर इस कदर किचड़ पसरा हुआ था की दुपहिया वाहनो मे किचड़ फंसने के कारण पहिए जाम हो गये थे! बमुश्किल वाहन चालक वाहनो को पैदल धकेलकर वाहन निकालते नजर आये! सड़क मार्ग पर किचड़ पसरने के कारण बहुत से विद्यार्थी स्कूल कालेज जाने से वंचित रह गये! बता दे की सुक्ता नदी के तट पर निमाड़ का प्रसिद्ध शिवाबाबा एवं जगदंबा देवी का मंदिर है यहां पर रोजाना कई श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है मगर सड़क मार्ग पर किचड़ होने से श्रद्धालुओ को भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है! मावठे की बारिश के चलते सुक्ता शिवाबाबा मार्ग सहित आदिवासी फालियाओ मे जाने वाले कच्चे मार्गो पर भी किचड़ की स्थिती बन गई है! बता दे की सुक्ता शिवाबाबा सड़क मार्ग से सुक्ता सहित गंभीरपुरा, इटारिया के ग्रामीण भी धुलकोट नेपानगर बुरहानपुर जाने के लिए इस मार्ग से गुजरते है लेकिन विगत दो दिनो से सड़क मार्ग पर किचड़ पसरने से ग्रामीणो का आवागमन बहुत कम हो गया है! अगर एक दो दिन मे मौसम साफ हो जाता है और धूप निकलने किचड़ सूख जाता है तो फिर सुचारू रूप आवागमन पहले की तरह शुरू हो जायेगा!
More Stories
इंदौर नगर निगम ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर भंडारी रिसॉर्ट को सील किया
इंदौर कोर्ट का बड़ा फैसला: पत्रकार महेंद्र बापना के परिवार को 54 लाख 87 हजार 500 का मुआवजा और 20 लाख का ब्याज देने का आदेश
भोपाल में फिटजी कोचिंग बंद, 700 अभिभावकों के 12-15 करोड़ रुपये फंसे