सेवानिवृत शिक्षकों को किया सम्मानित
खातेगांव।संकुल स्तरीय सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह का सफल एवम गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी प्राचार्य मनीष यादव ने की, आयोजन के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी पलक राम सरियाम एवम सहायक विकास खंड अधिकारी मनोज उपाध्याय थे। वर्ष 2023 में सेवा निवृत होने वाले सभी शिक्षक साथियों का संकुल स्तरीय सेवा सम्मान एवम बिदाई समारोह का आयोजन स्थानीय कन्या हा से स्कूल में रखा गया। इस अवसर पर सेवा निवृत साथी श्री हरिशंकर मालवीय श्री जगदीश चंद्र कदम श्री हरिओम ताम्रकार श्री प्रमोद तिवारी एवम श्रीमति सरिता तिवारी सहित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत एवम कार्यक्रम की रूप रेखा उद्देश्य एवम अतिथि उद्बोधन प्राचार्य मनीष यादव ने दिया।अपने स्वागत उद्बोधन में श्री यादव ने सेवा निवृत शिक्षक साथियों के परिजनों की उपस्थिति को सराहते हुए शब्दों के माध्यम से संकुल परिवार की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सरलाम ने
पारिवारिक स्नेहिल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज उपाध्याय ने
सेवा निवृत शिक्षक साथियों के शेक्षणीय कार्यकाल को याद करते हुए ऐसे भव्य आयोजन विकास खंड स्तर पर आयोजित करने का सभी से आव्हान किया।
सेवा निवृत साथियों के व्यक्तित्व पर शिक्षक साथी श्री कमल सिंह यादव,श्री संतोष दुबे श्री मति अंबिका कचोली मनीष कौशल शशिकांत यादव राधेश्याम तिवारी सतवास ने अपने अनुभवों को साझा किया।
सेवा निवृत शिक्षका श्री मति सरिता तिवारी ने गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम मालवीय ने कार्यक्रम को रोचक एवम गरिमामय बनाते हुए सफल संचालन किया।
कार्यक्रम उपरांत सह भोज का आयोजन हुआ साथ ही इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षिका श्रीमती सरिता तिवारी को बग्घी में बैठा कर सभी ने उनके निवास पर छोड़ कर बधाईया प्रेषित की।
अंत में आभार आशुतोष शर्मा ने ने व्यक्त किया।
More Stories
जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित
मंजू दादू की ऐतिहासकि जीत
श्रद्धालुओं द्वारा विशाल अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।