सूरजपुर- आज दिनांक 8 मई 2021, दिन शनिवार को रेडक्रास सोसायटी सूरजपुर के द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष में रेड क्रास सोसायती शाखा सूरजपुर के द्वारा कलेक्टर मम श्री रनवीर शर्मा के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ० आर०एस० सिंह चेयरमेन इडियन रेडक्रास सोसायटी सूरजपुर श्री आर० के० ओझा के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सबसे पहले जिला टिकाकारण केन्द्र में जाकर लोगों को टिकाकारण के फायदे बताया गया एवं अधिक से अधिक कोविड टिकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया और बाद में जन औषधी केन्द्र के बारे में बताया गया एंव जन औषधी केन्द्र में अधिक से अधिक दवा क्रय करने हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर रोड में बिना मास्क पहन कर घुमने वाले व्यक्ति को मास्क विवरण किया गया एवं कोविड –19 के बचाव एवं संक्रमण के फैलाव के रोकने हेतु जन जागरूकता फैलाया गया ।इस कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन श्री आर. के. ओझा, श्री विकास अग्रवाल, श्री रजनीस गर्ग, श्रीमति दीपा बघेल श्री लक्षणधारी रेडक्रास लेखा प्रभारी श्री संदीप गुप्ता जिला संगठक रेडक्रास सोसायटी एंव अन्य लोग भी सम्मलित थे।
More Stories
वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को सेंसेटाइज करने के लिए हॉस्पिटल, बैंकों एवं राशन की दुकानों पर चलाया जाएगा रोको टोको अभियान
इंदौर से तीन ऑक्सीजन के खाली टैंकर किए गए एयरलिफ़्ट
प्लाज़्मा के रेट निर्धारित