April 11, 2025

इंदौर न्यूज़ संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा का बड़ा ऐलान

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा का बड़ा ऐलान प्लाज़्मा थैरेपी मैं प्राइवेट हास्पिटल अब 11, हज़ार रुपये से अधिक की राशि नहीं ले सकेंगे। पहले 15,000-से पच्चीस हज़ार रुपये तक किए जाते थे चार्ज। मंत्री श्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर आज कमिशनर ने रेसीडेंसी कोठी में बुलायी थी प्राइवेट हास्पिटल की बैठक। सभी से चर्चा उपरांत किया दर का निर्धारण।