बड़वाह – निमाड़ क्षेत्र में फैली इस कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना सैकड़ो पत्रकार प्रतिदिन खबरो के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाली गतिविधियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। ऐसे समस्त पत्रकारों की स्वास्थ सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने एक दिन तय कर वेक्सीनेशन करवाया। गुरुवार को बड़वाह सनावद ब्लाक के समस्त पत्रकारों को सनावद बड़वाह शासकीय अस्पताल में बने वेक्सीन सेंटर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वेक्सिनेशन किया गया। स्वास्थ विभाग के सुनील मुजाल्दे ने बताया कि इस वेक्सिनेशन में वह लोग शामिल नही किए गए। जिन्होंने कुछ दिन पहले ही पॉजिटव अवस्था एवं कोविट 19 के तहत अपना इलाज करवाया है। ऐसे व्यक्तियों को इलाज के करीब 3 महीने बाद ही वेक्सिनेशन करवाना होगा। श्री मुजाल्दे ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने वेक्सीन का पहला डोज लगवाया है। उन लोगो के लिए शासन द्वारा 84 दिन की अवधि के बाद दूसरा डोज लगवाने का समय निर्धारित किया है। यदि कोई व्यक्ति इस अवधि के पहले वेक्सिनेशन करवाने आता है तो साफ्टवेयर उसको नही लेगा। वेक्सिनेशन करवाने से कोई भी व्यक्ति डरे नही। वेक्सिनेशन होने के करीब 4 घँटे के अंतराल में यदि किसी व्यक्ति को भुखार आता है तो वह व्यक्ति केवल पेरासिटामोल लेवे। जिससे उसे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नही होगी।
बड़वाह से गिरीश पुरोहित की रिपोर्ट।।
More Stories
जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित
मंजू दादू की ऐतिहासकि जीत
सेवानिवृत शिक्षकों को किया सम्मानित