इंदौर 04 सितम्बर, 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर संभाग के नेपानगर के दौरे के दौरान खंडवा मे अल्प समय के प्रवास के दौरान जल संसाधन और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर वर्तमान सिंचाई परियोजना और नहरों के संबंध में समस्त जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने खंडवा एवं पंधाना ब्लॉक के तालाबों के भराव की स्थिति, संरक्षण और रखरखाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण किसानो का सम्मान भी हो साथ ही उनके साथ निरंतर संवाद भी हो। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को प्राथमिकता दें और उनकी समस्याओं का समय-सीमा अंतर्गत निराकरण भी करें।
More Stories
स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिये नगरीय विकास मंत्री से मिले मंत्री श्री सिलावट
राहुल के फॉलो करने से विकास उपाध्याय गदगद, बोले-मेरा हौसला बढ़ा दिया। अब और तेजी से काम करने बल मिलेगा।
कैलाश विजयवर्गीय राजनीति के शिकार