October 5, 2025

शासन की प्राथमिकता है कि किसानों का सम्मान भी हो और किसानों से संवाद भी हो- मंत्री श्री सिलावट


इंदौर 04 सितम्बर, 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर संभाग के नेपानगर के दौरे के दौरान खंडवा मे अल्प समय के प्रवास के दौरान जल संसाधन और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर वर्तमान सिंचाई परियोजना और नहरों के संबंध में समस्त जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने खंडवा एवं पंधाना ब्लॉक के तालाबों के भराव की स्थिति, संरक्षण और रखरखाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण किसानो का सम्मान भी हो साथ ही उनके साथ निरंतर संवाद भी हो। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को प्राथमिकता दें और उनकी समस्याओं का समय-सीमा अंतर्गत निराकरण भी करें।