लोकेशन – कांटाफोड
19- 09 – 2021
देवास जिले के कांटाफोड मे विमान उत्सव के दौरान श्रीराम सेवा समिति नजरपुरा द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा कांटाफोड नगर के गौचरैया बाबा से मां चंद्रकेशर के तट रामदेव घाट तक निकाली गई। चुनरी यात्रा का नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गांधी चौराहे पर पीसीसी सदस्य मनोज होलानी नगर परिषद अधिकारी सतीष घावरी सुदामापुरी मित्र मंडल की मौजूदगी मे नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा निकालकर मां चंद्रकेशर को चुनरी ओढाकर महाआरती की गई। इस अवसर पर बडी संख्या मे महिला पुरूष तथा बच्चे उपस्थित थे।
सतवास से शलभ गोरानी की रिपोर्ट
More Stories