October 6, 2025

संभागायुक्त डॉ शर्मा के मार्गदर्शन में इंदौर में एक हफ्ते में दूसरी बार पेश हुई मानवता की मिसाल

अंगदान से मिल रहा है तीन व्यक्तियों को नया जीवन

41 वीं बार ग्रीन कॉरिडोर से भेजे जा रहे हैं निर्धारित अस्पतालों को किडनी एवं लीवर

संभागायुक्त एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा की अगुवाई में इंदौर पुनः मानवता की मिसाल पेश करने जा रहा है
35 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के परिवार की सहमति से किए गए अंगदान के माध्यम से दो किडनी और लीवर जरूरतमंद मरीजों को डोनेट किया जा रहा है। इसमें लिवर चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज तथा दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को डोनेट की गई है डोनेट किए गए ऑर्गन को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से निर्धारित अस्पतालों में भेजा जा रहा है। ऑर्गन भेजने की प्रक्रिया आगामी 10 मिनट के अंदर सुनिश्चित की जाएगी
संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने कहा है कि अंगदान का फ़ैसला करने वाले परिवार का यह निर्णय स्तुत्य है