October 6, 2025

विकासखण्ड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन


इंदौर एक नवम्बर 2021
कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जिला इंदौर में आज आत्मा योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शर्ली थॉमस द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत की जा रही गतिविधियों एवं नवाचारों की जानकारी दी गई। उन्होंने समस्त समिति के सदस्यों से नवाचार गतिविधियों को अपनाने एवं कृषकों के बीच इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने सभी सदस्यों से नवीन समूह बनाने हेतु भी आग्रह किया, जिससे कृषक अपनी उपज विक्रय करने पर अधिक दाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात जिला मत्स्याधिकारी श्री महेश पानखेडे द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी समिति को दी गई। बैठक में पशु चिकित्सक सर्जन डॉ. अंजली सिंह ने पशुपालन विभाग में चल रही योजनाओं जैसे गाय, भैंस पालन योजना, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस. एस. इजारदार ने विभाग में चल रही योजनाओं से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से श्री मुकेश चौहान ग्राम खण्डैल विकासखण्ड इंदौर का विकासखण्ड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद हेतु अनुमोदन किया गया।अंत में नवीन चयनित अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।