आयोलाल.. झूलेलाल… बेड़ा ही पार..
इस उद्घोष के साथ आज सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ जेल रोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन , जेल रोड व्यापारी संघ एवं बजरंग सेना के तत्वाधान में जैलरोड पर मनाया गया ।
दोपहर 1:00 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी जी रहे,
इस मौके पर श्री लालवानी ने अपने संबोधन में कहा कि , मैं अनेकों वर्षों से जैलरोड व्यापारियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होता रहा हूं और मुझे इस बात की हमेशा से खुशी रही है कि हमारे जेलरोड के व्यापारी इस पर्व को इतनी धूमधाम से मनाते हैं।
अपने चुनावी जनसंपर्क में व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने बताया कि कल गुड़ी-पडवा से लेकर आज झूलेलाल जयंती तक अनेकों कार्यक्रम है जिसमें वह सम्मिलित हो रहे हैं।
चुनाव में अपनी जीत को लेकर वे पूरे आश्वस्त हैं जिसका श्रेय उन्होंने अपने देवतुल्य मतदाता व कार्यकर्ताओं को दिया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला , पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी,विशाल गिदवानी, राकेश कुशवाह भी मौजूद रहे ।
सभी व्यापारियों ने नाचते गाते हुए भगवान झूलेलाल हुए के जन्मोत्सव को मनाया, इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी जी एवं पार्षद कंचन गिदवानी भी व्यापारी के साथ मंच पर थिरकने लगे।
इस महोत्सव को करने के लिए
व्यापारी एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दिलीप माटा, महेश पंजवानी, मनीष भाटिया, कमल वाधवानी एवं जेलरोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इनकी एक सप्ताह की अटूट मेहनत से कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा।
मंच का संचालन मनीष भाटिया ने किया एवं अंत में पधारे हुए अतिथियों का आभार दिलीप माटा के द्वारा माना गया ।
IBN9NEWS के लिए जेल रोड से जितिन भाटिया की रिपोर्ट✒️
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
इंदौर लोकसभा हेतु सर्वप्रथम वचुनाव कार्यालय विधानसभा-३ में हुआ शुभारंभ 50 हजार से जितने का रखा लक्ष्य