जी हां , आज अपने इंदौर से प्यार करने वाला हर नागरिक कलेक्टर साहब को धन्यवाद देना चाहेगा क्योंकि उनके आज दिए गए आदेश से..
निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक के क्षेत्र में 24 घण्टे विभिन्न संस्थाओं और व्यसायिक संस्थाओं को खुले रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
स्वयं कैलाश विजयवर्गीय ने भी रात्रिकालीन बाजार को खोलने वाली छूट को इंदौर शहर के अमन पसंद लोगों के लिए घातक बताया था ।
यह कहना भी गलत नहीं होगा की अन्य शहर व कस्बों से आए हुए छात्रों का ही देर रात तक जमावड़ा रहता था और इनका मुख्य ठिकाना चाय व सिगरेट की दुकान होता था, क्योंकि यह छात्र छात्राएं अन्य शहरों से आए हुए होते हैं , इसी कारण से यह देर रात बेखौफ घूमते रहते हैं जिससे नशाखोरी एवं आवारागर्दी जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता था ।
कई बार तो नशा अधिक हो जाने से एक्सीडेंट एवं आपसी विवाद भी हो जाते थे ।
क्योंकि पहले से ही देर रात तक पब एवं डिस्कोथेक के खुलने पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है, इसमें आदेश के बाद उन पर अपने आप और लगाम कस जाएगी ।
यह भी हो सकता है कि कुछ लोगों द्वारा इस आदेश के पालन होने पर रोजगार एवं व्यापार कम हो जाने की बातें आएंगी, किंतु यदि इससे हमारा शहर का चरित्र अच्छा बना रहेगा और नशाखोरी व गुंडागर्दी जैसी गलत गतिविधियों में कमी आएगी तो हमें यह भी मंजूर है ।
हम आभार प्रकट करते है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी का भी क्योंकि उनकी मंशा अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने यह बड़ा फ़ैसला लिया होगा।
जितिन भाटिया, इंदौर
IBN9NEWS
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर
इंदौर लोकसभा हेतु सर्वप्रथम वचुनाव कार्यालय विधानसभा-३ में हुआ शुभारंभ 50 हजार से जितने का रखा लक्ष्य