माता जीजा बाई कॉलेज में हेल्थ आफ़ इंदौर कैम्प का आयोजन
एम जे बी कॉलेज में एन एस एस विभाग के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ अनूप जग्गी के मार्गदर्शन में विशाल स्वाथ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डा सुषमा शर्मा ने बताया कि शिविर दो दिवसीय था एवम उसमे लगभग २५०० छात्राओ , सभी प्राध्यापको और कर्मचारियों एवं शिविर के पास रहने वाले रहवासियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
शिविर निःशुल्क था उसमे ब्लड शुगर एस जी पी टी ब्लड प्रेशर लिवर की जांच करवाई गई।
शिविर प्रायोजक सांसद श्री शंकर लालवानी जी थे। सांसद जी का स्वागत पुष्पों से सुषमा शर्मा, ममता खपेड़िया प्रमिला कबीर प्राचार्य अनूप जग्गी ने किया। सेन्ट्रल लैब के सहयोग से कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर संकल्प वर्मा, विवेक, जितेंद्र, वीणा वर्मा एवम पार्षद कंचन गिद वानी, सहित प्रीति भार्गव , प्रमिला कबीर अनेक लोग मौजूद थे। एन.एस.एस एवम एन.सी.सी की गर्ल्स ने विशेष योगदान दिया।
More Stories
इंदौर नगर निगम ने कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर भंडारी रिसॉर्ट को सील किया
इंदौर कोर्ट का बड़ा फैसला: पत्रकार महेंद्र बापना के परिवार को 54 लाख 87 हजार 500 का मुआवजा और 20 लाख का ब्याज देने का आदेश
भोपाल में फिटजी कोचिंग बंद, 700 अभिभावकों के 12-15 करोड़ रुपये फंसे