बडवाह विधायक बिरला ने बड़वाह व सनावद के सरकारी अस्पतालों में 93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को लेकर विधायक निधि से दिये 50 लाख रुपये
मध्यप्रदेश के बड़वाह में कोरोना संक्रमण के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा के लिए बड़वाह और सनावद के सरकारी अस्पतालों में 93 लाख रुपए की लागत से दो ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट की स्थापना की जाएगी।
इसमें से 50 लाख रुपए विधायक सचिन बिरला ने विधायक निधि से प्रदान किए हैं,10 लाख रुपए एक उद्योगपति रोकड़िया और 5 लाख रुपए बड़वाह,सनावद, बेड़िया,भीकनगांव क्षेत्र के कृषि बीज,खाद,दवा व्यापारी संघों द्वारा प्रदान किए गए हैं। शेष 28 लाख रुपए की राशि जनसहयोग से एकत्रित की जाएगी।
इस मामले को लेकर विधायक सचिन बिरला ने शनिवार को क्षेत्र में कोरोना आपदा की स्थिति और ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता पर बडवाह कांग्रेस कार्यालय पर एक
बैठक आयोजित की।
इस दौरान विधायक बिरला ने बताया कि कोरोना चिकित्सा के दौरान यह तथ्य लगातार सामने आ रहा है कि यदि ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो तो कोरोना के गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा की जा सकती है और मौतों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। क्योंकि यह पाया जा रहा है कि अधिकांश मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हो रही हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की सुलभता सबसे ज्यादा जरूरी है।
इसलिए सभी जनप्रतिनिधयों और चिकित्सकों की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बड़वाह और सनावद के सरकारी अस्पतालों में दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट शीघ्रताशीघ्र स्थापित किए जाएं। इसके लिए विधायक निधि से 25-25 लाख रुपए दिए गए हैं और जन सहयोग से शेष 43 लाख रुपए एकत्रित किए जाएंगे। इससे क्षेत्र में ही प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी और ऑक्सीजन के अभाव में हो रही मौतों को रोका जा सकेगा।
More Stories
जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित
मंजू दादू की ऐतिहासकि जीत
सेवानिवृत शिक्षकों को किया सम्मानित