October 6, 2025

बागली क्षेत्र में मना हनुमान जन्मोत्सव,कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए किया गया हवन पूजन।

बागली के चापड़ा में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मनोकामना को लेकर नगर वासियों द्वारा खेड़ापति सरकार हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय महा रुद्राभिषेक एवं महायज्ञ का आयोजन कराया गया था।
जिसमें पंडित रवि त्रिवेदी,पं.पवन शास्त्री,दीपक त्रिवेदी द्वारा तीन दिवसीय रुद्राभिषेक एवं महायज्ञ का आयोजन कराया गया।जिसमें पांच यजमानों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई।जिस का समापन मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पावन पर्व पर किया गया।
नगर में फेल रही महामारी से निजात दिलाने की मनोकामना के साथ,सभी नगर वासियों की ओर से यह आयोजन कराया गया।उक्त आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया।
इसी प्रकार बागली तहसील के श्याम नगर में स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर,प्रकाश नगर में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर व बागली के खेड़ापति सरकार,बेहरी के भोमिया जी सरकार मंदिर पर भी हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर भगवान हनुमान जी का अभिषेक करके आकर्षक श्रंगार कर क्षेत्र की खुशहाली कि मनोकामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया।

बाईट-
रवि त्रिवेदी।
पंडित जी।