October 6, 2025

मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने देपालपुर पहुंचकर कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

सांसद शंकर श्री लालवानी औऱ कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी थे उपस्थित
इंदौर 06 मई 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज देपालपुर पहुंचे। देपालपुर में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने देपालपुर सहित इस जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए ग्राम पंचायत वार विशेष ध्यान रखा जाए। निगरानी बढ़ाई जाए। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। जो मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन तथा कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था व्यापक रूप से रखी जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना नियंत्रण के लिए शासन प्रशासन लगातार तेजी से काम कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर और श्री मनोज पटेल राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे भी उपस्थित थे। मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गयी है कि वह अपने अपने गांव, चौपाल , चौराहों पर सामुहिक संगठन बनाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये।