इंदौर 17 मई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज समूचे देश के लगभग डेढ़ सौ चुनिंदा चिकित्सकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सम्वाद किया। इंदौर से डॉ. सलिल भार्गव और डॉ. रवि डोसी ने इस परिचर्चा में भाग लिया। मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के कुल नौ चिकित्सकों को इस परिचर्चा के लिए नामांकित किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड की वर्तमान स्थितियों के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया। उन्होने कहा कि डॉक्टरों की नज़रों में सेवा और समर्पण के जज्बे को देखकर उन्हें संतोष और प्रसन्नता हो रही है।
डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि समूचे देश से श्रीनगर, हैदराबाद, बड़ोदरा, राँची सहित कुल 9 स्थानों से चयनित डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को आंकड़ों सहित विभिन्न तरह की उपयोगी जानकारी प्रदान की।
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर