November 22, 2025

इंदौर न्यूज़ संवाददाता राजा खान

इंदौर में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है जिसकी वजह है वैक्सीनेशन, इसी के साथ स्कूल और कॉलेज भी शासन की गाइड लाइन के साथ शुरू हो चुके हैं। दरअसल इंदौर के श्री वैष्णव प्रबंधन संस्थान द्वारा नए विद्यार्थियों का सत्र आरंभ अभीसंस्करण 2021 ऑनलाइन आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी पी श्रीमती अनुराधा शंकर और इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के सीईओ ऋषभ गुप्ता ऑनलाइन शामिल हुए।

वीओ- श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट के निदेशक जॉर्ज थॉमस ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह का उद्देश्य यह रहा कि विद्यार्थियों को नए जानकारी उपलब्ध की जा सके साथ ही पाठ्यक्रम को लेकर भी ऑनलाइन चर्चा की गई, निर्देशक ने बताया कि श्री वैष्णव इंस्टिट्यट संस्थान के छात्रों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में वचनबद्ध है साथ ही उनकी प्रगति के विषय से भी कोई समझौता नहीं करने की बात कही, उन्होंने कहा कि संस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है जिसका नतीजा यह रहा कि इस संस्थान के कई छात्र आज देश की विभिन्न कंपनियों के उच्च पद पर आसीन है वही ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन की बात करें तो इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जॉर्ज थॉमस ने बताया कि संस्था आने वाले नए छात्रों को उनके भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ही शासन द्वारा गाइडलाइन के तहत वैक्सीनेशन भी अनिवार्य किया गया है, चूंकि कुछ छात्र 18 वर्ष से कम आयु वाले है इसलिए उनकी एडमिशन उनके घर मौजूद 18 प्लस लोगों के वैक्सीनेशन के आधार पर की जाएगी। इस ऑनलाइन सभी संस्करण 2021 में शामिल अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बाइट- डॉक्टर जॉर्ज थॉमस, निदेशक