इंदौर 22 अक्टूबर, 2021
राज्य शासन ने प्रदेश के विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए मतदान के दिन 30 अक्टूबर (शनिवार) को सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 45-पृथ्वीपुर, 62-रैगाँव (अ.जा.) 192- जोबट (अ.ज.जा.) एवं 28- खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत देवास की 174-बागली, बुरहानपुर की 179- नेपानगर, 180- बुरहानपुर, खरगौन की 181- भीकनगाँव, 182- बड़वाह, खण्डवा की 175-मांधता, 177- खण्डवा एवं 178 पंधाना में 30 अक्टूबर (शनिवार) को सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश का दिन होगा।
More Stories
जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन जगदीश राठौर अध्यक्ष, भेरूलाल मालवीय महामंत्री एवं विजय राठौर कोषाध्यक्ष :28 अन्य पदाधिकारी एवं 15 सदस्य की कार्यकारिणी घोषित
गांधी यह राघवमय देश तुम्हारा
मावठे की बारिश के बीच धुलकोट मे अज्ञात बदमाशो ने तीन स्थानो पर ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास