रिपोर्ट/भारत चौहान!
स्थान/धुलकोट/मध्यप्रदेश!
मावठे की बारिश के बीच धुलकोट मे अज्ञात बदमाशो ने तीन स्थानो पर ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास!
इस समय खराब मौसम एवं मावठे की बारिश के चलते कोहरे की स्थिती बन रही है! रात के समय ठंड बड़ जाने एवं कोहरा छाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीण जन जल्द ही बिस्तरो मे सो जाते है! अब कोहरे का फायदा ग्रामीणजनो के जल्दी सोने से अज्ञात बदमाश उठा रहे है! ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर जिले के धुलकोट से आया है शनिवार की दरम्यानी रात घना कोहरा छाने से इसका फायदा अज्ञात बदमाशो ने उठाया और धुलकोट मे चार स्थानो पर ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया! अज्ञात बदमाशो की चोरी की वारदात गांव मे लगे सी सी टी वी कैमेरो मे कैद हो गई! और पुलिस सी सी टी वी कैमेरो की मदद से चोरी की वारदात करने वालो बदमाशो की तलाश मे जुट गई है!
More Stories
गांधी यह राघवमय देश तुम्हारा
जीत के बाद आपार जनसमर्थन से भावुक हुई नेपानगर विधायक मंजू दादू!
ओमकार सिंह मरकाम बने चौथी बार विधायक