जीत के बाद आपार जनसमर्थन से भावुक हुई नेपानगर विधायक मंजू दादू!
धुलकोट–नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में प्रचंड बहुमतों से विजयश्री हासिल करने के बाद नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू का धूलकोट क्षेत्र में सोमवार को पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विधायक मंजू दादू अपने तय समय से लगभग 4 घंटा देरी से पहुंची। धूलकोट ग्राम पंचायत के सामने सैकड़ो कार्यकर्ता और आम जनता घंटो से अपनी लोकप्रिय विधायक और दीदी मंजू दादू की एक झलक और मीठी सी मुस्कान देखने के लिए घंटो तक इंतजार करते रही।काफी लंबा इंतजार करवाने के बाद विधायक मंजू दादू अपने लावा लश्कर के साथ धूलकोट ग्राम पंचायत में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का आभार प्रदर्शन करने पहुंची। मंजू दादू के आते ही धूलकोट मंडल के पदाधिकारीयो और ग्रामीणों द्वारा जमकर आतिशबाजी कर मंजू दादू का स्वागत किया। मंजू दादू ने अपने चिर परिचित अंदाज में मंच पर विराजित होने से पहले ही सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से देरी से आने के लिए माफी मांगी और कार्यकर्ताओं से मिलते हुए मंच पर पहुंची। मंजू दादू के जीतने और पहली बार धूलकोट क्षेत्र में आने पर कार्यकर्ताओं द्वारा मंजू दादू का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया जिसे देखकर मंजू दादू भावुक हो उठी।अपने पिता स्व.राजेंद्र दादू को धुलकोट क्षेत्र की जनता से मिलने वाले प्यार और जन समर्थन को अपने लिए मिलता देख मंजू दादू अपने आप को रोक नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू झलक उठे।
कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी– मंजू दादू के विजयश्री हासिल करने के बाद पहली बार धूलकोट क्षेत्र में आने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन पर जमकर आतिशबाजी की और मंजू दादू जिंदाबाद के नारे भी लगाऐ।मंजू दादू ने मंच से अपने उद्बोधन में कहां की धूलकोट क्षेत्र की जनता का दादू परिवार पर एक एहसान है जो हम कभी चुका नहीं पाएंगे आप सभी मेरे पिता और मेरे दिल में हमेशा ही बने रहेंगे मैं आपको विश्वास दिलाती हूं की क्षेत्र की जनता को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर वक्त आपके साथ खड़ी रहुँगी।
धूलकोट मंडल से मिली सबसे बड़ी जीत–
नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू के चुनाव परिणाम में सबसे बड़ी बात यह रही की मंजू दादू निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना के लिए निरधारित सभी राउंड में बढ़त बनाकर विजयश्री हासिल की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई मतगणना में कुल 22 राउंड में मतगणना की गई थी जिसमें नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू सभी राउंड में बढत बनाकर ही जीत हासिल की।
नेपानगर विधानसभा की बात की जाए तो मंजू दादू को सभी मंडलों में से सबसे ज्यादा बढत धूलकोट मंडल से मिली है जिसकी चलते मंजू दादू ने 44805 मतों से अपने प्रत्याशी के विरुद्ध जीत हासिल की जबकि मंजू दादू की निकटतम प्रत्याशी और कांग्रेस की गेंदु बाई चौहान धूलकोट मंडल के ग्राम बोरी की ही स्थानीय निवासी है फिर भी इतनी बड़ी जीत मिलना अपने आप में एक आश्चर्य और अपार जनसमँथन ही है। इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, सांसद प्रतिनिधी मनोज टंडन, वरिष्ठ कार्यकर्ता इकबाल अली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी राजाराम पाटिदार, धुलकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सोलंकी, धुलकोट सरपंच सनीबाई मेघवाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधी मनोज दांगोड़े, उपसरपंच विशाल जामलकर, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नत्थूसिग मंडलोई, भागीरथ प्रजापति, राजेश चारण, छन्नू मासरे, गोपालदास गंगराड़े, सतीषचंद गंगराड़े, युनूस डावर, हसन डावर, शाबीर रंगरेज, गुलाबसिग मुझाल्दे, कृष्ण कुमार मालवीया, निंबू सोलंकी, किशन सोलंकी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
More Stories
गांधी यह राघवमय देश तुम्हारा
मावठे की बारिश के बीच धुलकोट मे अज्ञात बदमाशो ने तीन स्थानो पर ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास
ओमकार सिंह मरकाम बने चौथी बार विधायक