November 22, 2025

ओमकार सिंह मरकाम बने चौथी बार विधायक

स्थान=डिंडोरी

ब्यूरो चीफ=अजय लोरिया

डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 से श्री ओमकार सिंह मरकाम बने चौथी बार विधायक
जिला डिंडोरी के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ओमकार सिंह मरकाम ने चौथी बार विधायक बने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी पंकज तेकाम को भारी मतों से हराया और उन्होंने अपने जितने का पूरा श्रेय जनता का आशीर्वाद बताया