इन्दौर
पचकुईया श्री राम मन्दीर आश्रम पर होने जा रहे देव उठनी ग्यारस पर सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह के भव्य आयोजन के चलते आज श्री 1008 महामडलेश्वर श्री लक्ष्मणदास जी महाराज ओर श्री श्री 108 महामडलेश्वर श्री राम गोपाल दास जी महाराज की उपस्थिति मे सभी ग्यारह वधूओ को श्री राम मन्दीर मे विध्दवान पडित के मन्त्रोंउच्चारण के साथ गणेश पूजन कर शुभ कारज के प्रथम दिन लग्न पत्रिका झेलायी गयी
इस विवाह सम्मेलन मे सहीयोग करने वाली सभी महिलाओं का कंकू तिलक कर मोती की माला पहना कर सम्मान किया गया
इसी कडी मे शालिग्राम तुलसी विवाह करवाने वाली मुख्य रूप से डाक्टर यशवंन्त. ज्योति शर्मा. का भी मोती की माला ओर दुप्टा पहना कर सम्मान किया गया
इसी साल सावन मे रहा स्तिथ शम्भु सत्संग हाल मे सवां लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने वाली महिला गगां माता जी का भी सोने की चैन पहना कर उन का जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया..
देव उठनी ग्यास पर होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह के शुभ कारज की शुरूआत आज दूल्हन को शुभ लग्न पत्रिका झेला कर शुरू की गई
दूल्हन पक्ष के साथ पधारी सभी महिलाओं का साक्षी सेवा समिती की अध्यक्ष सीमा सेन ने आभार माना ओर सामूहिक सम्मेलन मे सहीयोग करने वाली वां सभी महिला सगठनों से जुडी महीलाओ को बधाई दी
अन्त मे साक्षी समिती की सबसे छोटी ओर सब की लाडली बेटी साक्षी सैन का आज जन्मदीन होने पर सभी ने मिलकर उसे आशिर्वाद दिया ओर केक काट कर मिठाई खिला कर बधाई ओर आशिर्वाद दिया
लंग्न की रश्म के कारिकरम मे बीना राठी. अर्चना बुन्देला, ममता शास्त्री, सुनिता कुमावत, सीमा बिरथरे, भावना ठाकुर, अशोक चौहान, समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बाईट श्री श्री 1008 महामडलेश्वर लक्ष्मणदास जी महाराज
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर