इदौर 31 अगस्त, 2022 इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ आज कलेक्टर एवं श्री खजराना गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह द्वारा श्री गणेश का पूजन एवं ध्वजा पूजन कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एवं श्री खजराना गणेश मंदिर समिति की प्रशासक सुश्री प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। महोत्सव के प्रथम दिवस भगवान श्री गणेश जी को सवा लाख मोदकों का भोग भी लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर एवं भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की विशेष साज-सज्जा भी की गई। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर के नागरिकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान श्री गणेश से सभी की सुख समृद्धि की कामना तथा अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं भी की गई है। महोत्सव के तहत प्रतिदिन श्री गणेश पुराण कथा श्री मंदिर महल में नित्य दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रख्यात कथावाचक श्री राजेश ऋषिराज मिश्रा करेंगे। प्रतिदिन रात्रि साढ़े 8 बजे से भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति होगी। प्रतिदिन फूलों का आकर्षक श्रंगार किया जायेगा। मंदिर में विशेष साज-सज्जा होगी। श्री गणेश महोत्सव अवधि में मंदिर में श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्शन लाभ
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर