April 11, 2025

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. कार्यसमिति की बैठक, स्मारिका एवं पुस्तक का विमोचन

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को भोपाल में संपन्न हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं पंचायत एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने स्मारिका ‘हमारा मीडिया-हमारा समाज’ का एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महात्मा गांधी पर केन्द्रित पुस्तक ‘आचरण’ का विमोचन किया।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने जनसंपर्क विभाग के आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह से भेंट कर पत्रकार अधिमान्यता समिति एवं पत्रकार कल्याण समिति के पुनर्गठन तथा तीन वर्षों से लंबित पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा शीघ्र किए जाने की मांग रखी। प्रेस क्लब ने पत्रकार बीमा योजना की समयावधि बढाने एवं अतिरिक्त प्रीमियम शासन द्वारा वहन किए जाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री और जनसंपर्क विभाग का आभार व्यक्त किया। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले से भी सौजन्य भेंट की और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के संभागीय संयोजकों एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माहों में धार, पचमढ़ी एवं रीवा में पत्रकारिता की उत्कृष्टता के लिए वर्कशाप एवं सम-सामयिक मुद्दों पर परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा। प्रारम्भ में मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया। अंत में संभागीय संयोजक, भोपाल संजीव श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।