ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने के साथ-साथ वह अपने कार्य क्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जिसमें से कुछ बच्चे CA, ADVOCATE, ENGINEER, DOCTOR, BUSINESS MAN हैं।
अलग-अलग फील्ड में सब अपना काम बहुत ही ज्यादा बखूबी से कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से *डॉक्टर सुनील चांदीवाल *, *डॉक्टर अमित भट्ट *, *अनिल कुमार लखवानी *, डॉक्टर रश्मि शाद, डॉक्टर अलका जैन उपस्थित थे।
सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि चौधरी दवे एवं सचिव सुधीर मंदवानी ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर