October 6, 2025

थैलेसीमिया एण्ड सिकल सेल सोसायटी का इंदौर द्वारा दिनांक 26-11-2023 को चोइथराम हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में एक कल्चरल इवेंट अविराम किया गया जिसमें थैलेसीमिया बच्चों द्वारा सिंगिंग, डांसिंग, ड्राइंग, कविता, आदि की प्रस्तुतियां दी गई।थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के लिए भी डॉक्टरों द्वारा वहां पर बताया गया एवं 160 बच्चे चोइथराम हॉस्पिटल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन करा रहे हैं।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने के साथ-साथ वह अपने कार्य क्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जिसमें से कुछ बच्चे CA, ADVOCATE, ENGINEER, DOCTOR, BUSINESS MAN हैं।
अलग-अलग फील्ड में सब अपना काम बहुत ही ज्यादा बखूबी से कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से *डॉक्टर सुनील चांदीवाल *, *डॉक्टर अमित भट्ट *, *अनिल कुमार लखवानी *, डॉक्टर रश्मि शाद, डॉक्टर अलका जैन उपस्थित थे।

सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि चौधरी दवे एवं सचिव सुधीर मंदवानी ने सभी का आभार प्रकट किया।