दुबई में आज होगी इंदौरी मीट
दुबई में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर बने नॉन रेजिडेंट इंदौरी फोरम का एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है।
यूएई में रहने वाले लगभग 250 इंदौरवासियों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव चर्चा करेंगे।
दुबई की होटल ताज डाउन टाउन में आज दोपहर 4 बजे होने वाली इंदौरी मीट को लेकर बड़ी तैयारी है।
इंदौर में निवेश, पर्यावरण, परस्पर सहयोग और अन्य कई विषयो पर चर्चा होगी।
ज्ञात है की महापौर पुष्यमित्र भार्गव cop 28 की बैठक में भाग लेने हेतु दुबई की यात्रा पर है।
More Stories
गांधी यह राघवमय देश तुम्हारा
मावठे की बारिश के बीच धुलकोट मे अज्ञात बदमाशो ने तीन स्थानो पर ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास
जीत के बाद आपार जनसमर्थन से भावुक हुई नेपानगर विधायक मंजू दादू!