इन्दौर। इंडस्ट्री हाउस की पांचवीं मंजिल पर आज शाम लगी आग में SDRF एवं सिविल डिफेंस सदस्यों की संयुक्त टीम ने 25 से ज्यादा लोगों को निकाला बाहर…
इंदौर के एबी रोड पर बने इंडस्ट्री हाउस की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने के कारण दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। वहीं इस दौरान ऊपर की मंजिलों में मौजूद कई कर्मचारी वहीं फंस गए। इस बिल्डिंग में कई अलग-अलग निजी कार्यालय हैं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
सिविल डिफेंस की ओर से रंगपाल परमार (मुख्य टीम लीडर), एवं उनकी टीम के सदस्य रवि यादव ,हर्ष माहेश्वरी ,कुसुम नवाल,आंचल गोयल ,आयुषि व्यास ,नकुल दुबे, अनिल रघुवंशी , मोनीश ,जयेश कटारिया ,सुभाष ,राकेश जैन , निखिल सराफ,वर्षा तिवारी,आयुष कटारिया ,पीयूष मंडराना,शिवानी मंडराना,नोशिता,अमन गोदिया ,डॉ मुस्तफ़ा शेख,फ़रीदा ख़ान का योगदान सराहनीय रहा।
न्यूज- IBN9 न्यूज के लिए इंदौर से जितिन भाटिया
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर