खातेगाँव । नगर खातेगांव में हारे के सहारे, लखदातार, बाबा श्री खाटू श्याम जी के मंदिर की स्थापना को तीन वर्ष पूर्ण होने जा रहा है, इस उपलक्ष्य में आगामी ०१ दिसंबर से दो दिवसीय चतुर्थ स्थापना दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवा समिति सदस्यों ने बताया कि स्थापना दिवस पर सुंदरकांड , निशान यात्रा, महाआरती ,छप्पन भोग, इत्रवर्षा एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार दोपहर 03 बजे विशाल निशान यात्रा राजस्थान के श्याम सेवकों द्वारा लाए गए पवित्र सूरजगढ़ प्राचीन निशान के साथ स्थानीय दुर्गा मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ होगी जो नगर के बाजार मार्ग से होती हुयी सिलावट मोहल्ला स्थित खाटू श्याम मंदिर खातेगाँव पर संपन्न होगी, रात्रि 8 बजे सूरजगढ निशान ध्वजा को समक्ष विशाल सुंदरकांड होगा,
द्वितीय दिवस 2दिसंबर, शनिवार सायं महाआरती, छप्पनभोग का आयोजन होगा, पश्चात रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या, ईत्र वर्षा, अखंड ज्योत के साथ भव्य श्याम संकीर्तन किया जावेगा, जिसमे ख्यात श्याम भजन गायक आकाश भट्ट (जोधपुर) व भजन गायिका कृतिका मालवीय (इटारसी) द्वारा शिरकत कर बाबा की संगीतमय भाव वर्षा की जावेगी। आयोजन समिति एवं समस्त श्याम प्रेमियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।।
More Stories
गांधी यह राघवमय देश तुम्हारा
मावठे की बारिश के बीच धुलकोट मे अज्ञात बदमाशो ने तीन स्थानो पर ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास
जीत के बाद आपार जनसमर्थन से भावुक हुई नेपानगर विधायक मंजू दादू!