October 6, 2025

रैपिड एक्शन फोर्स में नगर में निकाला फ्लैग मार्च

संवाददाता महिपाल सिंह बडनगर उज्जैन से

रैपिड एक्शन फोर्स में नगर में निकाला फ्लैग मार्च
रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट विनय कुमार पांडे, निरीक्षक/ जी.डी. ध्रुव कुमार सिंह, अधीनस्थ अधिकारियों सहित जवान रहे उपस्थित
बड़नगर थाना परिसर में ली शांति समिति की बैठक

बड़नगर थाना परिसर में 1 दिसंबर को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मैं रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट विनय कुमार पांडे द्वारा जानकारी देते हुए नगर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर नगर एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी ली जो 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक उज्जैन जिले में आने वाले थाना क्षेत्र तथा सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का दौरा कर अपने अभियान के दौरान फ्लैग मार्च भी निकल रहा है इसी कड़ी में आज 1 दिसंबर को बड़नगर में भी एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी मनीष दुबे सहित रैपिड एक्शन फोर्स ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला इस प्लाटून के सहायक कमांडेंट विनय कुमार पांडे ने बताया कि आने वाले समय में यह प्लाटून जिले की सभी थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक दंगा फैलाने वाले सामाजिक तत्व तथा इलाके की जानकारी प्राप्त करेगी ताकि भविष्य में यदि दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उससे तुरंत निपटा जा सके।

बाईट—- विनय कुमार पांडे सहायक कमांडेंट रैपिड एक्शन फोर्स