दिनांक 12 जनवरी 2024 शुक्रवार सुबह 9:00 बजे व्हाइट चर्च ओल्ड सीहोर रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यालय पर सिविल डिफेंस का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिवीजनल कमांडेंट श्री बी.पी वर्मा थे, जिनके आगमन पर उन्हें सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई , इसके उपरांत राष्ट्रगान हुआ । श्री बीपी वर्मा ने अपने उद्बोधन में सिविल डिफेंस के वार्डेनों द्वारा वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की एवं उन्हें बधाई दी ।
इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर श्री सुमत जैन के द्वारा सिविल डिफेंस वार्डनो के द्वारा वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की व्याख्या दी गई ।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट SDERF श्री विनोद ओशोगौतम के द्वारा वहां मौजूद सभी सिविल डिफेंस के वालंटियर को उनके कर्तव्य एवं ड्यूटी के दौरान किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।
इस दौरान नवीन 200 वार्डन को प्लाटून कमांडर सी.डी.आई श्री नीलेश डामोर द्वारा शपथ दिलाई गई।
वहां मौजूद सभी अधिकारियों का सिविल डिफेंस के सीनियर वार्डन के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि एवं विभाग के अधिकारियों ने वर्ष के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए चुने हुए वार्डनौ को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया ।
साथ ही सभी वार्डनो के द्वारा सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर श्री रंगपाल सिंह परमार का करतल ध्वनि के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद माना
कार्यक्रम का संचालन प्लाटून कमांडर श्री दीपेश पाटीदार द्वारा किया गया ।
एवं अंत में पुनः डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन द्वारा आभार माना गया ।
More Stories
स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने आत्मीय वातावरण में कही शहर के मुद्दों पर दिल की बात
धन्यवाद कलेक्टर साहब….
धूमधाम से मना चेटीचंड महोत्सव जेल रोड पर