October 6, 2025

मरीमाता चौराहा स्थित बायजूस ट्यूशन सेंटर पर विज्ञान मेले का आयोजन

शहर के बायजूस ट्यूशन सेंटर – मारीमाता शाखा में विभागीय प्रतियोगिता व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा – 4 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रविवार 21 जनवरी 2024 को आयोजित प्रतियोगिता व विज्ञान मेले में आमंत्रित मुख्य अतिथि – हंस कुमारी आर्या – सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक (सामान्य निर्देशक के कार्यालय, विभाग – इंदौर) ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की । छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शाखा प्रमुख नीलेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता और उनके परिजन भी मौजूद रहे।

शाखा प्रमुख नीलेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए छात्रवृत्ति डिस्काउंट की भी घोषणा की गई है और इस विज्ञान मेला के द्वारा बताया कि वह आगामी 2024-2025 में अनुभवात्मक शिक्षा / प्रैक्टिकल लर्निंग को बढ़ावा दे रहे हैं जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और अखिल भारतीय शिक्षा समागम – 2023 से मेल खाता है।

छात्रों द्वारा विज्ञान के अनेक मॉडल बनाएं गए जिसमें कुछ प्रमुख परियोजनाएं जैसे कि
वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting)
अपशिष्ट-जल उपचार संयंत्र (Waste-Water Treatment Plant)
सोलर पॉवर सिटी (Solar Power City)
मानव हृदय मॉडल (Human Heart Model)
मंगलयान (Mangalyaan)
चंद्रयान – 3 (Chandrayaan – 3)
पाचन तंतु (Digestive System)
ऊर्जा संरक्षण का कानून (Law of Conservation of Energy)
ज्वालामुखी प्रक्षोभ (Volcanic Eruption)
ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation)
पौध और पशु कोशिका (Plant & Animal Cell)
कैलीडोस्कोप (Kaleidoscope)
नींबू बैटरी (Lemon Battery)
आदि का प्रदर्शन किया गया।

अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एवं विकसित रूप से शिक्षित करने के लिए अभिभावकों ने बायजूस ट्यूशन सेंटर के इस प्रयास को खूब सराहा ।