April 4, 2025

शहर में हुई फिर आगजनी की घटना

आज छोटी ग्वाल टोली ,पटेल स्टेचू चौराहे पर स्थित 12 गुमटियों और दुकानों में भीषण आग लग गई, जिसमें अनेकों दुकानें जलकर खाक हुई।
आग पर काबू पाने के लिए आपदा विभाग के आदेशानुसार रंगपाल परमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग को नियंत्रित किया और साथ ही ट्राफ़िक को भी सुचारू रूप से डाइवर्ट कराया ।
आपदा प्रबंधन के श्री रंगपाल परमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर ही तुरंत हमने अपने सिविल डिफेंस के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी , जिससे कुछ ही मिनट में 15 सदस्यों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और वहां मौजूद अन्य लोगों को आग को आगजनी के स्थान से दूर कर पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने का कार्य किया ।
इस कार्य में दिलीप गोगने, रवि यादव , जितिन भाटिया, राजेश मोटवानी, शानू खान, मो रफीक, नकुल दुबे, संजय तिवारी,रूपेश कसेरा,अनिल रघुवंशी,ऋषि राज गुप्ता, खुशबु व्यास, विजय शर्मा, योगेश निर्मले एवं
राजकुमार वाघेला का सराहनीय सहयोग रहा।